वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न चुनौतियों पर प्रज्ञा प्रवाह पश्चिमी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड क्षेत्र में युवाओं के लिए एक वेब परिचर्चा शुरू करने जा रहा है। “संवाद से समाधान” पर आधारित उक्त परिचर्चा में कोरोना से उत्पन्न देश-दुनिया के हालातों से उबरने की दिशा में मंथन किया जायेगा। मई 24 से आरंभ होने जा रही इस परिचर्चा की शुरुवात ‘ग्राम आधारित अर्थव्यवस्था ‘ विषय से होगी। जिसके अंतर्गत कृषि, उधमिता,प्रोधोगिकी व सरकारी सहायता से सम्बंधित विषय पर चर्चा की जाएगी, साथ ही सवाल जवाब भी किये जा सकेंगे। वेब परिचर्चा की यह श्रंखला दिसंबर 2020 तक चलेगी।
प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने उक्त वेब परिचर्चा के आयोजन के उद्देश्य को लेकर बताया कि वैश्विक महामारी के इस बुरे दौर में भारत को एक नया वैकल्पिक आर्थिक स्वरूप विकसित करने की आवश्यकता है। जो भारतीय ज्ञान पद्धति पर आधारित हो। युवाओं को उधमिता,प्रोधोगिकी, सूचना क्रांति आदि के उपयोग से रोजगार व सृजन के नए मार्ग विकसित करने होंगे। देश में स्वरोजगार स्वदेशी परम्परा के माध्यम से विकसित कर भारत को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है।
भगवती प्रसाद ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न चुनोतियों को अवसर में बदलने हेतु युवाओं को उक्त परिचर्चा से एक नया दृष्टिकोण प्राप्त होगा सकेगा। इनमें भारतीय अर्थनीति,उधमिता के नए उभरते क्षेत्र, अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संदर्भ में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से परिचर्चा होगी। युवाओं को अधिक से अधिक उक्त वेब परिचर्चा श्रखला से जुडना चाहिए।
देवभूमि विचार मंच परिचर्चा श्रखला का उत्तराखंड में आयोजक होगा। मई 24 को परिचर्चा प्रातः11:30 से 1:30 तक चलेगी। प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे नंदकुमार के सानिध्य में होने जा रही उक्त परिचर्चा श्रंखला में आईएफएस डॉ चंद्रशेखर सनवाल व जाने माने अर्थशास्त्री तुलसी शास्त्री मुख्य वक्ता होंगे।
वेब परिचर्चा से जुडने के लिए दिये हुए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
गूगल में tinyurl.com/yadjv6vz पर पंजीकरण करना होगा
लाइव जुड़ने के लिए tinyurl.com/yc4oflum पर लॉगिंग करना होगा।