Headlines

    विधानसभा चुनाव2022:उत्तराखंड में आदर्श आचार सहिंता लागू

    उत्तराखंड सहित चार अन्य राज्यों में चुनाव की सारी तैयारियों को परखने के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड सहित अन्य चार राज्य उत्तर प्रदेश,पंजाब,गोवा, मणिपुर में आदर्श आचार सहिंता लागू कर दी है।

    08 जनवरी शनिवार शाम मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दिल्ली में पत्रकार वार्ता के माध्यम से उक्त पांचो राज्यों में 07 चरणों मे मतदान कराये जाने का ऐलान किया।

    -जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान से होगी।

    -दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड, पंजाब व गोवा में वोट डाले जाएंगे।

    -20 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश में वोट डाले जाएंगे।

    -23 फरवरी को चौथे चरण में उत्तर प्रदेश में मतदान होगा,

    -पांचवे चरण में 27 फरवरी उत्तर प्रदेश व मणिपुर(पहला चरण)  में वोटिंग सम्पन्न कराई जाएगी

    -छठवें चरण में 03 मार्च को उत्तर प्रदेश व मणिपुर( दूसरा व अंतिम) में मतदान सम्पन्न होगा।

    -अंत 07 मार्च  को उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

    इसके ठीक दो दिन बाद 10 मार्च को पांचो राज्यों के चुनाव मतदान की गणना की जाएगी।

    निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिये चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित कर दी है जिसके अंतर्गत एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामंकन प्रक्रिया जनवरी 21 से शुरू होगी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनवरी 28 तक नामांकन कर सकेंगे  व 31 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है।

    इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुई  चुनाव प्रचार के कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है  अब प्रत्याशी चुनावी रैली, बाइक रैली, रोड शो या किसी प्रकार की नुक्कड़ सभा नही कर सकेंगे। सिर्फ वर्चुवल कम्पैन की ही अनुमति दी गयी है।
    Scroll to Top