ग्रीष्मकालीन राजधानी पर राज्यपाल की स्वीकृति
गैरसैंण में आयोजित विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैण भराड़ीसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की थी। जिसके बाद उक्त प्रस्ताव राज्यपाल के समक्ष सवैंधानिक स्वीकृति के लिए भेजा गया था। उक्त फाइल पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने सम्बन्धी फ़ाइल पर मुहर लगा दी।
राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद सूबे के मुख्यसचिव उत्पल कुमार ने सोमवार को गैरसैंण के ग्रीष्मकालीन राजधानी सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी है।
आज के बाद से गैरसैण भराड़ीसैण को राजकीय दस्तावेजों से लेकर सामान्य सूचनाओं तक में उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में उल्लेखित किया जाएगा। स्वीकृति में देरी के पीछे कोरोना से उत्पन्न हालात को माना जा रहा है। किंतु गैरसैण पर राज्यपाल की मुहर से राज्यवसियोँ में काफी उत्साह है।