-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अवाला बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समारोह में उपस्थित।
-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ
-3 मंत्रिपद खाली रखे गये
-युवा चेहरों को तजरिह
-उधमसिंह नगर से सीएम व मंत्री के साथ ही पौड़ी व देहरादून से दो-दो,अल्मोड़ा,बागेश्वर,टिहरी से एक-एक मंत्री बनाये गये।
–प्रेमचंद अग्रवाल ने ली सँस्कृत में शपथ
-रितु खंडूरी हो सकती है उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा स्पीकर
कुलदीप सिंह राणा..
उत्तराखंड में पुराने मुखिया के साथ नई सरकार अस्तित्व में आ गयी है।बुधवार 23 मार्च को देहरादून का ग्राउंड में एक नया इतिहास रचा गया। राज्य में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल ने लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण किया है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री ,रक्षा मंत्री,सड़क परिवहन मंत्रिव अनेक केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थित से भारत सरकार का पॉवर सेंटर भी आज दिल्ली से देहरादून में दिखा।
समारोह स्थल में पर्वतीय संस्कृति के अनेक रंग दिखायी दिये। साथ ही युवा मुख्यमंत्री का नया मंत्रिमंडल भी युवा रंग से रंगा दिखायी दिया है।अनेक पूर्व मंत्रियों को नई सरकार में जगह नही मिल सकी है।
अपराह्न 2:40 पर पुष्कर धामी को राज्यपाल ले.ज.(से.नि) गुरमीत सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद वरिष्ठता के क्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,प्रेमचंद अग्रवाल,गणेश जोशी,डॉ धनसिंह रावत,सुबोध उनियाल,रेखा आर्य,चन्दनराम दास, सौरभ बहुगुणा ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।








जिन पूर्व मंत्रियों को नये मंत्रिमंडल में जगह नही मिल सकी। उनमे हरिद्वार से मदन कौशिक, उधम सिंह नगर से अरविंद पांडे, हल्द्वानी से बंशीधर भगत,पिथौरागढ़ से बिशन सिंह चुफाल प्रमुख है।
कार्यक्रम में आयी प्रदेश की जनता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आदित्यनाथ योगी,व हेमंतो विश्वा शर्मा को लेकर बेहद उत्साह दिखा
कार्यक्रम में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व कार्यवाहक मुख्यमंत्री शामिल हुए जिनमे हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर ,हिमाचल के जयराम ठाकुर, गोवा से प्रमोद सावंत,मध्यप्रदेश के शिवराज चौहान, त्रिपुरा से बिपलोप कुमार देव ,गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उपस्थित रहे।