Headlines

    अनलॉक 2 में शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक जारी हुए 1022 ई-पास

    वैश्विक महामारी के कारण प्रभावित राज्य की चारधाम यात्रा पर सरकार के निर्णय आ जाने के बाद उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रदेशवासियों के लिए यात्रा की शुरू कर दी गयी है।  हालांकि की राज्य में यात्रा की शुरुवात चारों धामों के मंदिरों के कपाट उद्घाटन के साथ ही हो जाती है किंतु कोरोना महामारी से बचाव को लेकर हुए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के चलते यात्रा को भी स्थगित करना पड़ गया था।

    बद्रीनाथ धाम

    राज्य सरकार के प्रयासों ओर जनता की जागरूकता से उत्तराखंड  अब कोरोना दुष्प्रभावों से बाहर निकलने में कामयाब होता दिख रहा है। ऐसे में राज्य में जनजीवन को सामान्य बनाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एक जुलाई से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुवात कर दी गयी ।

    2 जुलाई तक राज्य के 1022 यात्रियों को उत्तराखंड देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov. in से ई पास  जारी कर दिए गए हैं।

    कोरोना महामारी  को लेकर बेहद सचेत सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यात्रियों की सुरक्षा इंतजामों को लेकर स्यंम नजर रखे हुए है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमन रविनाथन ने बताया कि थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन के पश्चात ही तीर्थ यात्रियों को मंदिरों में प्रवेश दिया जा रहा है। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है मंदिर में मूर्तियों को छूना, प्रसाद वितरण पर रोक लगाई गई है। मंदिरों की घंटियों को पहले ही कपड़ो से ढका दिया गया है। यात्रा मार्गो पर पड़ने वाले यात्री विश्राम गृहों को यात्रियों के खोला जा चुका है।
     बोर्ड की तीर्थयात्रियों से अपेक्षा है कि अति आवश्यक होने पर ही धामों में रूके।  इसके लिये  बोर्ड की कोशिश है कि दर्शन के पश्चात तीर्थ यात्री निकटवर्ती स्टेशनों तक वापस पहुँच जाएं।
    प्रदेश सरकार का प्रयास है कि चारों धामों में धीरे-धीरे तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़े जिससे  तीर्थाटन एवं पर्यटन को गति मिल सके।
    Scroll to Top