Headlines

    उधमसिंहनगर सहित तीन जिलाधिकारियों के हुए तबादले

    नीरज खैरवाल को डीएम उधर्मसिंह नगर के पद से हटा कर सचिवालय में बनाया गया अपरसचिव मुख्यमंत्री।
                 आठ आईएएस व पांच पीसीएस के तबादले।
    मुख्यसचिव के पद पर नियुक्ति के साथ ही ओम प्रकाश ने दिखाये तेवर।
    उत्तराखंड शासन में मुख्यसचिव के पद पर नियुक्ति का पत्र जारी होते ही ओम प्रकाश ने शासन में बैठे अपने कनिष्ठ नॉकरशाहों को हनक दिखा दी है। मुख्यसचिव के पद पर नियुक्ति के साथ ही शासन एवं जिलों में नियुक्ति 8आईएएस व 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गए हैं। नीरज खैरवाल को उधमसिंह नगर के डीएम के पद से हटा कर अपर सचिव मुख्यमंत्री के साथ ही ऊर्जा एवं एमडी यूपीसीएल का चार्ज सौंपा गया है अभी तक बागेश्वर के जिला अधिकारी का चार्ज संभाल रही रंजना राजगुरु ऊधमसिंह नगर की नई जिलाधिकारी होंगी। सीडीओ नैनीताल रहे विनित कुमार को बागेश्वर जिले की कमान सौंपी गई हैं। शासन में अपर सचिव सोनिका से नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,युकाड़ा का दायित्व वापस लेकर अभी तक उत्तरकाशी के जिला अधिकारी रहे आशीष चौहान को सचिवालय में सौंपा गया है।
    मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर रहे मयूर दीक्षित को उत्तरकाशी का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
    नगर आयुक्त व अपर मेला अधिकारी हरिद्वार नरेंद्र सिंह भंडारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया है।मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी हिमांशु खुराना को इसी पद पर उधमसिंह नगर भेजा गया है ।पीसीएस आशीष भटगाई अब पौड़ी के नये मुख्य विकास अधिकारी होंगे। पीसीएस नरेश दुर्गापाल को डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर, कुश्म चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, सुंदर लाल सेमवाल को एमडीडीए से हटा कर टिहरी के जनपद स्तरीय विकास प्रधिकरण  का सचिव बनाया गया हैं। वही अभय प्रताप सिंह को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा से स्थानांतरित करके इसी पद पर पिथौरागढ़ भेजा गया है।
    Scroll to Top