टूटा पिथौरागढ़ को भारत-चीन सीमा से जोड़ने वाला पुल

    सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है पुल
    उत्तराखंड राज्य के अंतर्गत पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला एक पुल आज अचानक टूट गया। मुनस्यारी तहसील में चीन सीमा को जोड़ने वाला यह एक मात्र पुल था । मुंसियारी -मिलम रोड पर बने उक्त पुल  के टूटने की घटना उस वक्त घटित हुई जब एक  ट्राला पोकलैंड मशीन को लेकर पुल से गुजर रहा था। धापा क्षेत्र के पास सेनर नाले पर बना उक्त पुल  पोकलैंड मशीन व ट्राला के वजन  को सहन नही कर सका और भरभरा कर गिर गया। घटना में ट्राला चालक व परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उवचार हेतु नजदीकी सीएचसी में भर्ती किया गया है

     

    सामरिक दृष्टि से उक्त पुल बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुल के गिरने से  बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी व सेना की चौकियों को जाने वाली सप्लाई भी प्रभावित हो सकती है। साथ ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य भी प्रभावित हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिये से पिछले कुछ समय से चीन सीमा को जोड़ने वाली मिलम रोड के चौड़ी कारण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिस हेतु भारी-भरकम मशीनों को बॉर्डर पर पहुंचाया जा रहा था।
    वर्तमान समय मे चीन के साथ सीमाओं पर जिस प्रकार का तनाव पूर्ण माहौल चल रहा है ऐसे में पुल का टूटना सामरिक  नजरिये से बेहद सेना के लिए  बॉर्डर पर रसद इत्यादि भेजना काफी चुनोती पूर्ण हो सकता है।
     इस पूरी घटना का  वीडियो वहाँ से गुजर रहे स्थानीय राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इस पुल के टूटने से सीमांत क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव की एक बड़ी आबादी भी सीधे-सीधे प्रभावित हो गयी है
    Scroll to Top