*-त्रिवेंद्र रावत मंत्रिमंडल से इतर पूर्ण मंत्रीमंडल का किया गया गठन।
*-तीन नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल।
तीरथ कैबिनेट का शपथग्रहण राजभवन में सम्पन्न हो चुका है। लंबी जद्दोजहद के बाद हुए इस मंत्रिमंडल गठन में राजनीतिक दृष्टि से तीनों ध्रुव, गढ़वाल,कुमायूं एवं मैदान को साधने की कोशिश की गई है त्रिवेंद्र कैबिनेट में खाली रहे मंत्री पदों को भी तीरथ कैबिनेट में भर दिया गया है। पिछली कैबिनेट में मंत्री की कुर्सी को ताक रहे अनेक नेताओं को इस बार भी मायुसी हाथ लगी है। तीरथ मंत्रिमंडल में बिशन सिंह चुफाल, यतीश्वरानंद, गणेश जोशी, तीन नए चेहरों को जगह मिली है
मंत्रिमंडल में 8 कैबिनेट मंत्री व3 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने शपथ ली
मंत्रिमंडल
मत्रिमंडल के 11 पदों के लिए इस गढ़वाल से कैबिनेट मंत्री –
-सतपाल महाराज ,
-सुबोध उनियाल ,
-डॉ हरक सिंह रावत,
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)
– डॉ.धनसिंह रावत
कुमायूं मंडल से-
कैबिनेट मंत्री
– बंसीधर भगत,
-यशपाल आर्य,
-बिशन सिंह चुफाल
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)
-रेखा आर्य
को मंत्ररीमण्डल में जगह मिली है।
वहीं तीसरे राजनीतिक ध्रुव मैदानी क्षेत्र से
हरिद्वार से
राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) यतीश्वरानंद ,
उधमसिंह नगर से कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व देहरादून से गणेश जोशी को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।