राजनीतिक भविष्यवाणी:-अक्टूबर में कह चुके थे पंकज, हटेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत

    त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री पद से हटाये जा चुके है। अब वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं।  जैसा कि कहा गया है राजनीति अंको का खेल है। यह अंक चाहे बहुमत के या फिर ज्योतिषीय गणना के, सत्ता को दोनो प्रभावित करते है।

    पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

    मनुष्य के जीवन पर अंको का क्या प्रभाव पड़ता है इसका प्रबल उदाहरण है उत्तराखंड राज्य में राजनीतिक उथलपुथल को लेकर की गयी युवा अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया की उक्त भविष्यवाणी।

    त्रिवेंद्र सम्बन्धी भविष्यवाणी लिंक  :- https://youtu.be/EJ5Kvst7OhQ

    त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री पद से हटाये जा चुके है। अब वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं।त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मांक व वर्ष 2021 के अंको के साथ उसकी युति ,जिसने एक ऐसा नक्षत्रीय योग रचा की त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ गया।

    युवा अंकशास्त्री पंकज कलखुडिया ने अक्टूबर09,2020 को अंक ज्योतिषीय गणना के आधार पर अपने यूट्यूब चैनल पर भविष्यवाणी में कहा था कि आने वाले समय मे उत्तराखंड राज्य में भयंकर राजनीतिक उथलपुथल के स्पस्ट संकेत दिखायी दे रहे हैं। जिसमे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जन्म तिथि में अंको की स्थिति एवं वर्ष 2021 की स्थिति उनके राजयोग के विपरीत प्रदर्शित हो रही थी। अपनी अंकज्योतिष भविष्यवाणी में पंकज कलखुडिया ने स्पस्ट कहा था यह उथल पुथल त्रिवेंद्र रावत की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भारी पड़ सकती है परिणाम सामने है। त्रिवेंद्र रावत को बिना किसी आरोप के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा है।

    पंकज, फाइनेंस में एमबीए है। अंकज्योतिष में रुचि होने से पिछले 6 वर्ष से इस क्षेत्र में शोध करते रहते है।साथ ही अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से देश दुनिया मे गटित होने वाली अनेक घटनाओं को लेकर भविष्यवाणीयां कर चुके है जो काफी हद तक सत्य के करीब साबित हुई है।

    भविष्यवाणियां

    1- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए व तेजस्वी यादव की पार्टी की सीटों की संख्या का आंकलन ,

    2-अमेरिका में वर्ष 2021 रिकार्ड तोड़ बर्फबारी,

    3-राजस्थान चुनाव में हुई बीजेपी की हार,

    4-गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत,

    5-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार एवं बाद में सत्ता परिवर्तन से बीजेपी की सत्ता में वापसी,

    6- क्रिकेटर सौरभ गांगुली का खराब स्वास्थ्य के संदर्भ में

    7- पूर्व में उत्तराखंड में उपचुनाव की दशा ,

    8- अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप की हार आदि।

    पंकज कलखुडिया की सबसे महत्वपूर्ण भविष्यवाणी श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर रही है जिसमे उन्होंने मंदिर निर्माण की तारीख के निर्धारण को लेकर भविष्यवाणी की थी जो बिल्कुल सटीक साबित हुई।

     

     

    Scroll to Top