Headlines

    राजकीय महाविद्यालय अगरोडा धारमंडल  के 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

     

    सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेवी का पुरस्कार जीता कुमारी किरन एवं अमित चंद ने

    केदारनाथ समूह को दिया गया सर्वश्रेष्ठ समूह का पुरस्कार

    कोरोना काल की दुश्वारियों के बाद अब स्थितियां सामान्य होने लगी है। स्कूल, कालेज अपने शैक्षिणक सत्र के मानकों के अनुरूप कार्यों को सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे है। इसी क्रम में टिहरी जिले के राजकीय महाविद्यालय अगरोडा धारमंडल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 7 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में  युवा स्वयंसेवियों को सामुदायिक सेवा के अनुभवों से रूबरू करवाने की दिशा में स्वछता अभियान से लेकर बौद्धिक सत्र तक के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके अंतर्गत ग्रमीण क्षेत्रों में स्वछता का कार्य किये गये।

    बौद्धिक सत्रों के दौरान डॉ अजय कुमार द्वारा एनएसएस कार्यक्रम के महत्व पर डॉ आराधना बंधानी द्वारा लैगिक असमानता विषय पर अमित कुमार द्वारा जीवन मे खेल एवं व्यायाम के महत्व पर व्यख्यान प्रस्तुत किये गये। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आराधना बंधानी व डॉ सुमिता पंवार द्वारा प्रश्नोत्तर  प्रतियोगता का भी आयोजन किया गया। बुधवार 22 मार्च को शिविर के समापन के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जिलापंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट एवं बलवंत सिंह रावत द्वारा सर्वक्षेष्ठ स्वयंसेवी का पुरस्कार कुमारी किरन व अमित चंद को दिया गया।शिविर के केदारनाथ समूह ने सर्वश्रेष्ठ समूह का पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में निशा नेगी द्वारा बंगद्वारा क्षेत्र की सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी।  टोली नायक रहे हिमांशु नेगी व आशीष ने 7 दिवसीय शिविर के अपने अनुभव साझा किये। डॉ सुमिता पंवार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही शिविर समाप्त हो गया।

    Scroll to Top