कुलदीप सिंह राणा…..
शपथ ग्रहण के एक दिन बाद गुरुवार 24 अप्रैल की शाम को पुष्कर धामी मंत्रिमंडल की पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई जिसमें बहु चर्चित यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू करने की दिशा में पहला निर्णय ले लिया गया है कैबिनेट में यूनिफॉर्म सिविल कोड को तैयार करने हेतु समिति बनाने का निर्णय लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर्ड न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की जाएगी। मंत्रिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को समिति बनाने को लेकर अधिकृत किया है।

उक्त निर्णय पर सीएम पुष्कर धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे। आज हमने तय किया है कि हम इसे जल्द लागू करेंगे। हम एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाएंगे। वह कमेटी ही इस कानून का ड्राफ्ट तैयार करेगी।
इसके साथ ही 29 अप्रैल से राज्य की पांचवीं विधानसभा के पहले विधानसभा सत्र को आहूत करने को लेकर भी निर्णय लिया गया है