Headlines

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में शामिल हुए आईएएस मंगेश घिल्डियाल

    टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल की डेपुटेशन पर प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति ।
    नेशनल अवार्ड फ़ॉर ई-गवर्नेंस से हो चुके हैं सम्मानित।
    उत्तराखंड के चर्चित और काबिल नौकरशाह में शुमार मंगेश घिल्डियाल का डेपुटेशन पर भारत सरकार से बुलावा आया गया है। उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी का नया दायित्व मिला है। वर्ष 2012 बैच के आईएएस मंगेश घिल्डियाल वर्तमान में टिहरी जिले के डीएम है। रुद्रप्रयाग का डीएम रहते हुए मंगेश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारपुरी के पुनर्निर्माण कार्यों में सक्रिय भूमिका रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगेश की नियुक्ति को केदारनाथ पुनर्निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका के पुरस्कार के रुप में देखा जा रहा है। रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश को जिले में ई गवर्नेंस को स्थापित एवंं  संचालित करने के लिए की दिशा में बेहतर प्रदर्शन के लिए गोल्ड कैटेगरी में ई गवर्नेंस के नेशनल  अवार्ड भी  दिया जा चुका है। अपनी कार्यशैली से बेहद कम समय मे ही राज्य की जनता के दिलो में अपनी पहचान बना चुका यह युवा अधिकारी अपने जिले में अभिनव प्रयोगों के लिए जाने जाते है। 
    केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक जे श्रीनिवासन ने उत्तराखंड के मुख्यसचिव को पत्र के माध्यम से उन्हें केंद्र के लिए रिलीव करने को कहा है। मंगेश को 3 सप्तााह के भीतर प्रधानमंत्री कार्यालय में जॉइनिंग करने के आदेश मिले हैं करोना काल में भी मंगेश ने जनता के बीच  बेहद सक्रिय भूमिका  निभायी है इसके लिए वह जिले में काफी चर्चित भी रहे हैं।
    Scroll to Top