Headlines

    मुख्यसचिव पद पर आईएएस सुखबीर संधु की नियुक्ति आदेश जारी

    सूबे के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तेज कार्यशैली के संकेत आने शुरू हो गये है।

    मुख्यसचिव पद पर आईएएस संधु की नियुक्ति आदेश

    मुख्यमंत्री धामी ने बिना देर किया सूबे के मुख्यसचिव के पद पर आईएएस सुखबीर संधु की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है।इस संबंध में कुछ देर पहले ही अपर मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री की संस्तुति से संधु के मुख्यसचिव पद ग्रहण करने के आदेश कर दिए है।

     

    Scroll to Top