पूर्व पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश संयोजक (प्रकोष्ठ ) मंजीत रावत देहरादून डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के नए निदेशक नियुक्त किए गए हैं। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम मंजीत रावत की निदेशक के पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए।विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले मंजीत पूर्व में डीएवी छात्रसंघ में सहसचिव भी रह चुके हैं व लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विभिन्न दायित्वों पर सक्रिय भूमिका मेंं रहे हैं । वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न हालातों में लॉकडाउन के दौरान देहरादून में रहने वाले जरूरतमंद गरीब तबके को भोजन व्यवस्था करने में मनजीत रावत काफी सक्रिय देखे गए। देहरादून राजपुर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र कंडोली के निवासी मंजीत का राजनीतिक व्यक्तित्व बेहद शालीन एवं सौम्य स्वभाव का माना जाता है देहरादून डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में मंजीत की नियुक्ति को समाज एवं संगठन में उनकी बेहद सक्रियता के पुरस्कार के रूप में देखा जा रहा है ।
