उत्तराखंड सरकार में बड़े बदलाव की शुरुवात के क्रम एक अतिमहत्वपूर्ण नियुक्ति सर्वाधिक चर्चाओं में है।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भारतीय पुलिस सेवा के सबसे चर्चित अधिकारियों में शुमार एडीजी अभिनव कुमार को अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के पद पर शासन में नियुक्त किया है। शासन में अभी तक आईपीएस को अपर सचिव के पद पर नियुक्ति दिये जाने का ही प्रचलन रहा है।मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति पाने वाले अभिनव कुमार पहले आईपीएस अधिकारी है।

वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार अपनी बेबाक और ईमादार छवि के लिए राज्य में ही नही देश मे भी विख्यात है। अभिनव कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह न्यायसंगत निर्णय करने वाले अधिकारी है। पौड़ी,हरिद्वार,देहरादून जिलों व एसटीएस के एसएसपी एवं आईजी गढ़वाल रहने के अलावा अभिनव कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सीबीआई, बीएसएफ व केंद्रीय मंत्री के साथ काम कर चुके हैं। निशंक के मुख्यमंत्री काल मे वह अपर सचिव मुख्यमंत्री भी रहे चुके है। किताबें पढ़ने के शौकीन अभिनव कुमार सख्त छवि के अधिकारी है। उनकी अपर प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्ति से सचिवालय के गलियारों में हलचल देखी जा रही है। शासन में अपर प्रमुख सचिव का कोई पद सृजित नही है यह मात्र अभिनव कुमार के लिए तैयार किया गया है।

