भारतीय वन सेवा के अधिकारी डॉक्टर पराग मधुकर धकाते को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है लीक से हटकर हुई उक्त नियुक्ति ने सबको चोंका कर कर दिया है। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने चौकाने वाले फैसलों के लिए जनता में विशेष रूप से जाने जाते हैं।वन संरक्षक, पश्चिमी वृत ,उत्तराखंड, हल्द्वानी का जिम्मा सम्भाल रहे धकाते को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है
-
तबादला सूची
सोमवार 22 जून को शासन स्तर पर 5आईएएस ,2 आईएफएस व 2 पीसीएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव किये गया।कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में सचिव सौजन्या जावलकर से निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवम जलवायु परिवतर्न निदेशालय का जिम्मा वापस लेकर आईएफएस एसपी सुबुद्धि को सौंपा गया है। आईएएस डॉ वी षणमुगम से सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का चार्ज लेकर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को दिया गया है । युगल किशोर पंत के स्थान पर सुश्री सोनिका अब मिशन निदेशक एनएचएम होंगी। अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का दायित्व अब आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह के स्थान पर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी प्रताप सहा संभालेंगे ।मुंबई में निवेश /विनिवेश अपर आयुक्त रहे आईएएस सचिन कुर्वे के दायित्व को 31 अगस्त तक विस्तारित कर दिया गया है ।