एक वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी दून विश्विद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पायी है। दिसम्बर13, 2019 से वर्तमान तक यह प्रभार वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली औधोनीकी एवं वानिकी विवि भरसार के कुलपति डॉ अजित कुमार कर्नाटक निर्वाहन कर रहे थे।छह-छह माह के दो सेवा विस्तार के बाद 13 दिसंबर को डॉ कर्नाटक का कार्यकाल पूर्ण हो गया।
जिसके उपरांत गवर्नर बेबी रानी मौर्य द्वारा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक दून विश्वविद्यालय की कुलपति का दायित्व का निर्वहन करनेे हेतु आयुर्वेदिक विवि के कुलपति प्रो सुनील जोशी को नियुक्त करने के आदेश 14 दिसंबर को जारी कर दिये। प्रोफेसर जोशी अपने मूल पद के साथ-साथ अगले 6 माह तक अथवा विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति की नियुक्ति जो भी पहले हो,तक दून विद्यालय के कुलपति के दायित्व का निर्वहन करते रहेंगे।