प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं जैव विविधता को बनाए रखने में जनभागीदारी के साथ सामूहिक प्रयास करने होंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सचिवालय में अधिकारियों व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। पर्यावरण व मानव के बीच कैसे संतुलन बना रहे इस दिशा में अनुसंधान करने की आवश्यकता है। कार्यालयों में कागजों की खपत कम से कम हो इस दिशा में सरकार ने ई कैबिनेट की शुरुआत की है।इसी क्रम में उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में निर्मित विधानसभा भवन को पूर्ण रूप से ई-विधानसभा बनाया जाएगा। प्रदेश के सभी ऑफिसों को ई- ऑफिस बनाने की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी तक प्रदेश के 17 कार्यालय ई-ऑफिस हो गए हैं।सरकार का प्रयास है कि राज्य में ब्लॉक स्तर के जितने भी कार्यालय हैं सभी को ई-ऑफिस बनाया जाए ताकि कागजों की खपत न्यूनतम कम से कम हो सके।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य की पर्यावरण रिपोर्ट आधारित बुकलेट का भी विमोचन किया।