कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पूर्व में भी हो चुके भर्ती।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत को एक बार फिर दून अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। बंसीधर भगत कुछ दिन पूर्व ही कोरोना से जंग जीत कर दून अस्पताल से रिलीव हुए थे जिसके बाद से वह होम आइसोलेशन पर रहे थे। आइसोलेशन के दौरान घर मे रहते हुए बंसीधर भगत को शारीरिक दुर्बलता महसूस होने लगी जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें पुनः दून अस्पताल में भर्ती होने सलाह दी।दून मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का एक दल उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहा हैं।70 वर्षीय बंसीधर भगत कुमायूँ मंडल की कालाढूंगी विधानसभा सीट से विधायक है।