तीन आईपीएस के हुए तबादले
तमाम अफवाहों को दरकिनार करते हुए गुरुवार को अचानक गृह विभाग में उत्तराखंड पुलिस के तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर डाले। पुलिस विभाग के कई अधिकारियों में तबादलों को लेकर पिछले काफी समय से बेचैनी का माहौल था। प्रतीक्षित तबादलो से इतर हुए इन तीन तबादलों से माहौल में उथल पुथल मच गयी है। मीडिया में बदले जाने को लेकर चर्चा में रहे अनेक जिला कप्तानों ने राहत की सांस ली है। अनेक आला अधिकारी जिलों में अपनी अपनी कुर्सी बचाने को बाबाओं से लेकर नेताओं की चौखट तक पर मत्था टेक चुके थे।
तबादलों के क्रम में बरिंदर जीत सिंह को एसएसपी ऊधमसिंह नगर से हटा कर कमांडेंट आईआरबी बेलपडाव भेज दिया गया है उनके स्थान पर पौड़ी के एसएसपी रहे दिलीप कुँवर उधमसिंह नगर को भेज गया है। आईआरबी की कमांडेंट रही वरिष्ठ आईपीएस पी रेणुका देवी अब एसएसपी पौड़ी का दायित्व संभालेंगी। ।