शासन व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मीटिंग

शनिवार,27 जून को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा सचिवालय में डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में इसके पूरी तरह से नियंत्रित करने हेतु ठोस रणनीति बनायी जाय।अस्पतालों में यह सुनिश्चित किया जाये कि प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो।

नगर निकायों समय-समय पर फोगिंग आदि करते रहें। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय।