उत्तराखंड कोरोनो वायरस से मुक्ति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिस तेजी से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही थी उसी तेजी से अब यह संख्या घटने भी लगी है ।11जून देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकड़े कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहे हैं। गुरुवार को 55 मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने से प्रदेश में रिलीव होने वालों की संख्या 886 पर पहुँच गयी है जो कि कोरोना के एक्टिव केस के सापेक्ष काफी अधिक हैं। प्रदेश में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पॉजिटिव के उपचार में लगे डॉक्टर्स,नर्सेज,पैरामेडीकल स्टाफ, सफाई कर्मचारियों की मेहनत अब तेजी से रंग लाने लगी है। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का उपचार में रिकवरी परसेंटेज अब तक के सर्वोत्तम स्तर 51.13%पर पहुंच गया है। जो यह बताता है कि राज्य के कोरोना चिन्हित अस्पतालों में मरीज अब तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। साथ ही प्रदेश में कोरोना के डॉबलिंग रेट में भी कमी होने लगी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बीते सप्ताह में डॉबलिंग रेत 16.08 दिन का रहा है जिससे पता चलता है कि उत्तराखंड में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नही हो पाया है। यह राज्यवसियोँ के लिए सुखद सूचना है। हालांकि बुलेटिन के अनुसार आज फिर बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट के परिणाम पॉजिटिव निकले कर आये है। जिससे राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 746 हो गयी हैं। एम्स ऋषिकेश में मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी 52 वर्षीय एक मरीज की उपचार के दौरान हुई मौत के बाद हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। जिससे राज्य में मरने वाले कोरोनो संक्रमितों का आंखडा 16 तक पहुँच गया हैं हालांकि अपनी रिपोर्ट में एम्स प्रशासन ने मौत के कारण हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी ग्रेड IV नामक समस्या बताया है।