पॉजिटिव और नेगेटिव की लड़ाई में अब उत्तराखंड जीत की दिशा में बढ़ने लगा है। राज्य के डॉक्टर्स,नर्सेज,पैरामेडीकल व सफाई स्टाफ की मेहनत को देखते हुए लगता है कोरोना राज्य से जल्दी विदा हो जाएगा। स्वाथ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के आंकडे राज्यवसियोँ के लिए शुभ संकेत देने लगे हैं। प्रदेश के विभिन्न कोरोना समर्पित अस्पतालों से मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने का संख्या दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा।
जून 17 को जारी बुलेटिन के अनुसार अब तक 1254 लोगों को कोरोना वायरस के जानलेवा पकड़ से मुक्त कर उनके परिजनों के साथ रहने ले लिए अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालाकिं तमाम एहतियात बरतने के बावजूद भी विभिन्न जिलों से टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव आने से अभी भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को 81 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 729 हो गयी हैं। 14 मार्च से अभी तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 2023 मामले सामने आ चुके है। इनमें से 26 लोगों की मौत भी चुकी है। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार इनकी मौत का कारण कोरोना वायरस न होकर अन्य रोगों से होना बताया जा रहा हैं। संक्रमण के शुरुआती दौर में राज्य में जिस प्रकार कोरोना पॉजिटिव की संख्या में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही थी उसे लेकर सरकार से लेकर राज्यवासियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें उभरने लगी थी। अस्पतालों पर कोरोना को लेकर उत्पन्न दबाव के सापेक्ष शासन के रवैये से जनता में भी निराशा व गुस्सा पनप रहा था। इसी बीच प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था का जिम्मा नितेश झा से हटाकर सचिव अमित नेगी को दिये जाने के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्णय के नतीजे अब सामने आने लगे है। कोरोना से जुड़ी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में अमित नेगी द्वारा लिए गए निर्णयों का लाभ राज्य को मिलने लगा है। मरीजों के रिकवरी रेट में गुणात्मक तेजी देखने को मिल रही है। वर्तमान में राज्य में रिकवरी रेट लगभग 62% पर पहुंच गया है। जो मेडिकल टीम की मेहनत को दर्शाता है। राज्य के विभिन्न आईसीएमआर सर्टिफाइड लैब्स में टेस्टिंग अब पहले की तुलना में ज्यादा संख्या में हो रही है। सैंपल्स के पॉजिटिव आने की दर लगभग 4 फीसदी आंकी गयी है देश के अन्य राज्यों के मुकाबले पिछले एक सप्ताह में उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव का डॉबलिंग रेट लगभग 26 दिन का पाया गया है।
सरकार द्वारा कोरोना सकैनिंग का निर्णय राज्यवसियोँ के स्वाथ्य की दिशा में लिया गया सकारात्मक निर्णय है। उक्त निर्णय उत्तराखंड को कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव से मुक्त करने में कारगर साबित हो सकता है। राज्यवसियोँ को भी सरकार द्वारा बताए गए नियमो का पालन कर अपनी अपने परिवार की व समाज की रक्षा में जिम्मेदार भूमिका निभानी होगी।