एक दिन में रिकॉर्ड 120 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे
जून माह का प्रथम दिन प्रदेशवासियों के लिए शुभसंकेत लेकर आया है। उत्तराखंड में डॉक्टर्स की मेहनत का असर अब तेजी से दिखने लगा है। बीते लगभग कुछ दिनों से राज्य में जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में गुणात्मक वृद्धि देखने को मिल रही थी जिससे प्रदेशवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी थी। किन्तु 1जून को जारी हेल्थ बुलेटिन सूबे की जनता के लिए एक गुड न्यूज लेकर आया है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की तुलना में स्वस्थ होकर घर जाने वाले लोगों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि से होने लगी है जिससे अब रिकवर होकर रिलीव होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। बीते 31मई तक स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से घर लौटने वालों की कुल संख्या 102 थी
वहीं1 जून को जारी हेल्थ बुलेटिन में यह आंखडा चौकाने वाला है,पूरे प्रदेश के हॉस्पिटल्स से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों का यह आंखडा 222 तक पहुँच गया है सोमवार को रिकॉर्ड 120 कोरोना पॉजिटिव हॉस्पिटल्स से रिलीव कर घर भेज दिये गए। रिलीव होकर घर लौटने वालों की के कारण राज्य में कोरोना के एक्टिव केस में भी कमी हुई है। विगत ढाई महीनों में कोरोना चिन्हित अस्पतालों से ठीक होकर घर जाने वालों का अब तक का यह सबसे बड़ा आंखडा है। निसन्देह इस बड़ी जीत के पीछे हमारे डॉक्टर्स,नर्सेज,पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य मेडिकल कर्मचारियों की रात दिन की लगन और मेहनत है। महामारी के इस दौर में राज्य की राजनीति,नॉकरशाही कितनी ईमानदारी से अपना काम कर पायी है इसका आंकलन तो आनेवाले समय मे जनता के सामने आ ही जायेगा किन्तु कोरोनो पॉजिटिव का इतनी बड़ी संख्या में घर जाने से मेडिकल टीम की मेहनत का परिणाम जरूर प्रदेश के सामने आने लगा है। यह आंखडा अपने आप मे राज्य की जनता को एक सकारात्मक संदेश दे रहा है। राइजिंग उत्तराखंड अपने सभी पाठकों की तरफ से आप सभी डॉक्टर्स ,नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ की लगन और कर्मठता को नमन करता है। आप लोगों की मेहनत से राज्य में कोरोना वायरस की हार का समय अब शुरू हो गया है।