तीनो मशीनों से हो सकेंगे 2400 टेस्ट प्रतिदिन
11.25 करोड़ रुपये जारी
7 स्थानों पर जनपद स्तर में टू नॉट मशीन स्थापित
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में टेस्टिंग को बढ़ाने हेतु नई मशीनें खरीदे जाने के आदेश शुक्रवार को अधिकारियों को दिए। यह मशीनें प्रदेश के तीन मेडिकल कालेज देहरादून , हल्द्वानी व श्रीनगर की लैब में स्थापित की जाएंगी। उक्त तीन हाईटेक टेस्टिंग मशीन क्रय करने के लिये मुख्यमंत्री ने राज्य के आपदा मोचन निधि से तत्काल 11.25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।नई खरीदी जाने वाली हाईटेक मशीनों की टेस्टिंग क्षमता 800 प्रति दिन है। इन मशीनों के आ जाने से राज्य में 2400 टेस्टिंग प्रतिदिन हो सकेगी।
वर्तमान में राज्य में पूर्व में लगाई गई मशीनों से ही टेस्ट किये जा रहे है मेडिकल कालेजों में स्थापित इन मशीनों की टेस्टिंग क्षमता कम है। साथ ही प्रदेश से 50 से 100 सेम्पल जांच के लिए चण्डीगढ़ की इम्पेक्ट लेब में भेजे जा रहे हैं। वहीं नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लेब में हरिद्वार से 300, उधमसिंह नगर से 300 तथा नैनीताल से 100 सेम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। लगभग 50 टेस्ट आई.आई.पी की टेस्टिंग लेब में किये जा रहे हैं।
जनपद स्तर पर भी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 स्थानों पर टू नाट मशीन स्थापित की गई है। जिनमे से चार ने कार्य आरम्भ कर दिया है 11 मशीनों की और व्यवस्था की जा रही है। राज्य में हाइटेक मशीनों एवं टू नाट मशीनों को लगाए जाने राज्य में कोरोना की जांच में तेजी सकेगी।