सीएम त्रिवेंद्र रावत स्वास्थ परीक्षण हेतु एम्स दिल्ली रवाना

    कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एम्स दिल्ली रवाना हो गए है। होम आइसोलेशन पर रहे मुख्यमंत्री बुखार के चलते दून मेडिकल कालेज में भर्ती किये गए थे। जहां मेडिकल कालेज के प्रोफेसर्स की टीम उनका उपचार कर रही थी। डॉक्टरर्स की सलाह पर सोमवार को मुख्यमंत्री एम्स दिल्ली के लिए रवाना हो गए  परिवार में कोविड19 पॉजिटिव पायी गयी उनकी पत्नी एवं बेटी के स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। वह मुख्यमंत्री आवास में ही होम आइसोलेशन के नियमों का पालन कर रहीं है।

    मुख्यमंत्री के स्वास्थ टीम से निकल कर आई सूचना के अनुसार त्रिवेंद्र रावत के फेफड़ों में हल्का सा इनफेक्शन पाया गया है। जिसके बाद एम्स दिल्ली के डॉक्टर्स से परामर्श कर उनकी सलाह पर उन्हें स्वास्थ परीक्षण हेतु दिल्ली बुला लिया गया। जिसके उपरांत सुबह ही उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से दिल्ली ले जाया गया है।

    ट्वीट -पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
     पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री के माध्यम से त्रिवेंद्र रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन मे जिम्मेदारियों का बोझ इतना ज्यादा होता है कि कभी कभी उनको अपनी बीमारी की परवाह किये बैगर भी काम करना पड़ता है।
    Scroll to Top