Headlines

    सीएम ने रुद्रपुर में लिया कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा

    सरकार की पहली प्राथमिकता प्रत्येक आम नागरिक को बचाना

    कोरोना महामारी को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक्टिव मोड़ में आ गए है। इसी क्रम में श्रीनगर के बाद सोमवार, 25 मई को कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने  मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव उत्पल कुमार व नये स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के साथ रुद्रपुर पहुँचे। वैडिंग पॉइंट में तैयार किये गए क्वारंटीन सेंटर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ जिले में कोरोना से बचाव से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की।
    रुद्रपुर में कोरोना महामारी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेते त्रिवेंद्र रावत
    मुख्यमंत्री ने क्वारंटीन के नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आधुनिकतम उपकरणों की व्यवस्था कर रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के लिहाज से आनेवाले 10 दिन काफी अहम होंगे। ऐसे में बचाव कार्य मे काफी एहतियात बरतने की आवश्यकता है। जिन लोगों को क्वारंटीन किया गया है अगर अगले 10 दिन तक उनकी रिपोर्ट नगेटिव आने के साथ ही उनमें दूसरे लक्षण भी नही दिखते है तो ऐसे लोगो को घर भी भेजा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन करे ताकि कोरोना संक्रमण को बढने से रोका जा सकें।
    मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि राज्य मे अब तक 1.54 लाख लोग आ चुके है। कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कोविड केयर चिकित्सालय में पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ ही कोरेन्टीन सेन्टर को भी पर्याप्त रूप से व्यवस्थित किया जाये। होम एवं संस्थागत कोरेन्टीन किये गये व्यक्तियो की नियमित चैंकिंग के साथ ही कोरेन्टीन का पालन कराया जाने की दिशा में यदि कोई नियमो को लेकर कोताही बरतता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। मुख्यसचिव ने कोरेन्टीन सेन्टर व स्टेजिंग एरिया मे साफ सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। डीएम डा0 नीरज खैरवाल द्वारा समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 11138 लोगो को होम कवारंटीन किया गया है तथा लगभग 170 ग्रामीण क्षेत्रो मे विलेज क्वारंटीन सेंटर बनाये गये है। 1546 लोगो को फैसेलिटी क्वारंटीन किया गया। स्थानीय होटलो मे भी क्वांरटीन फेसिलिटी हेतु व्यवस्था की गई है। जनपद की सीमाओ पर 124 चैक पोस्ट बनाये गये है, जिसमे केवल 11 चैक पोस्ट द्वारा ही जनपद मे लोगो को प्रवेश कराया जा रहा है। बाहर से आने वाले मजदूरो के रोजगार हेतु स्थानीय कम्पनियो से समन्वय स्थापित कर तालमेल किया जा रहा है व बाहर से आने वाले मालवाहनो को भी बार्डर पर चैक करने के उपरान्त ही जनपद मे प्रवेश दिया जा रहा है। खैरवाल ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा 1939 लोगो की एसपीओ फोर्स तैनात की गई है, जो कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए निःशुल्क योगदान दे रहे है। उन्होने कहा कृषि क्षेत्र मे मनरेगा के तहत जाॅब कार्ड बनाये जा रहे है ताकि प्रवासियांे को रोजगार मिल सके। उन्होने राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज मे 300 बेड तैयार होने व जल्द ही  बेड की संख्या बढाने की जानकारी प्रस्तुत की।
    Scroll to Top