उत्तराखंड में अब चिकित्सा निदेशालय से लेकर चिकित्सा शिक्षा निदेशालय तक कोरोना की चपेट में आ चुका है। 7 एनएचएम कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब चिकित्सा निदेशालय के भी 3 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं। इसके बाद निदेशालय के दो अनुभागों को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।
साथ ही इन विभागों से सम्बंधित 50 कर्मियों के कोविड टेस्ट के आदेश दे दिए गए है
वहीं चिकित्साशिक्षा निदेशालय में भी सयुंक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी की पत्नी के कोरोनो पॉजिटिव होने के बाद निदेशालय में कर्मियों के बीच घबराहट बढ़ने लगी थी। जिसके बाद सयुक्त निदेशक के भी संक्रमित होने की संभावनाओं को देखते हुए। फिलहाल निदेशालय को बंद कर दिया गया है।
साथ ही सयुक्त निदेशक के सम्पर्क में आये स्टाफ की कोरोना जांच के साथ ही नर्सिंग अनुभाग के लगभग सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह के लिए होम कोरेन्टीन कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को सेनेटाइजेशन हेतु सोमवार तक के लिए सील कर दिया गया है शेष अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश दे दिए गए हैं।