चारधाम यात्रा 2021:  15 अप्रैल से ऑनलाइन बनेंगे वाहनों के ग्रीन कार्ड।

    चारधाम यात्रा

    उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वर्ष 2020 की पूरी यात्रा कोविड 19 के कारण पूर्ण रूप से प्रभावित रही है। जिसके दुस्प्रभाव से स्थानीय होटल व्यवसायियों से लेकर वाहन चालकों तक का रोजगार प्रभावित रहा है। जिसने यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के मध्यम वर्ग की आर्थिकी की कमर तोड़ कर रख दी थी। गढ़वाल मंडल में चारधाम यात्रा स्थानीय स्तर पर रोजगार के प्रमुख साधनों में से है।

    फ़ाइल फोटो:- संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून

    चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग की तैयारियां

    चारधाम यात्रा की तैयारियां को लेकर उत्तराखंड परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। इसके तहत यात्रा पर सभी व्यवसायिक वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे इसके लिए किसी किसी भी वहां स्वामी या ट्रेवल एजेंसी को आरटीओ के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।

    चारधाम यात्रा की तैयारियों पर बैठक लेते परिवहन अधिकारी

    ग्रीन कार्ड आवेदन एवं जारी दोनो ही प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू हो जायेगे। इसके साथ ही इस बार वाहन चालकों को एक ट्रिप कार्ड भी जारी किया जाएगा जिसे लौटने पर यात्रा विवरण भरकर जमा करना होगा। यात्रा हेतु सिर्फ रजिस्टर्ड ट्रैवेल एजेंट ही बुकिंग हेतु अधिकृत होंगे। 10 सीटर वाहनों को इस बार फिटनेस से छूट दी गयी है।इससे अधिक सीट वाले वाहनों को फिटनेस अनिवार्य है। साथ ही मई माह के प्रथम सप्ताह से यात्रा रुट पर चेक पोस्ट को सक्रिय कर दिया जाएगा। देश कोविड 19 के दुष्प्रभावों से मुक्ति की ओर है ऐसे में यात्रियों की संख्या अधिक होने की सम्म्भावना है ऐसी स्थिति में कुमायूं मंडल से भी वाहनों को यात्रा रुट पर लगाया जा सकता है।

    फ़ाइल फोटो:- मंडलायुक्त रविनाथ रमन

    कोविड19 से लॉक डाउन के बाद चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाये जाने को लेकर मंडलायुक्त रविनाथ रमन बेहद चौकस है। उक्त सन्दर्भ में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर वह सारी तैयारियों की अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

    Scroll to Top