73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित समारोह से प्रधानमंत्री मोदी की पोशाक काफी चर्चाओं में हैं। जनता को एक बार फिर पीएम का एक अलग अंदाज देखने को मिला। मोदी आज कुर्ता- पैजामा,गले मे असम की पहचान अंगवस्त्र और सिर पर ब्रह्मकमल का निशान लगी उत्तराखंडी टोपी पहन परेड में पहुंचे। समारोह में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रही मोदी की टोपी जिस पर उत्तराखंड के राज्यपुष्प ब्रह्मकमल का निशान लगा हुआ था। उत्तराखंडियत को दर्शाती है
यह टोपी उत्तराखंड की पोशाक का अभिन्न अंग है वही गले में धारण किया गया अंगवस्त्र असम राज्य की सांस्कृतिक पहचान है।
गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा उक्त उत्तराखंडी टोपी को पहनना उनके द्वारा दिवंगत सीडीएस जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि माना जा रहा है राजनीतिक विश्लेषक इसे चुनावी नजरिए से भी देख रहे हैं।
सीएम पुष्कर धामी ने किया ट्वीट
पीएम द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की टोपी पहनने पहनने पर सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा …. माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देव भूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परंपरा को गौरवान्वित किया है।
आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। #RepublicDay pic.twitter.com/9JDnZMHG7B
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 26, 2022
प्रधानमंत्री मोदी गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस और अन्य बड़े राष्ट्रीय आयोजनों में राज्य की संस्कृति का प्रतिनिधित्व करती पगड़ी या टोपी पहनते रहे हैं 2021 में मनाए गए गणतंत्र दिवस पर भी मोदी की पगड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी