ट्वीट के माध्यम से दी पॉजिटिव होने की जानकारी
शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर के माध्यम से जनता को बताया वह कोरोना पॉजिटिव हो गये है।अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सुबह मैंने कोविड टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मेरी तबियत ठीक है औऱ कोई सिम्टम्स भी नही है।अतः डॉक्टर्स की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन पर रहूंगा।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अनुरोध भी किया कि विगत कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आये है वह स्यंम को आइसोलेट कर कोरोना की जांच जरूर करवा लें।
आपको बताते चले कि 21 दिसम्बर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी आरंभ होने वाला है।हालाकिं सत्र में मुख्यमंत्री के विभागों के सवालों के जवाब देने के लिए त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को पहले ही नामित कर चुके है।
पिछले सत्र के दौरान भी शुरुआत में ही विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।