तमाम उठापठक के बाद आखिरकार नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी की जनसंपर्क टीम तैयार हो ही गयी। गुरुवार 14 जुलाई को सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में भजराम पंवार को वरिष्ठता क्रम में मुख्यमंत्री का प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी व डॉ सत्यप्रकाश सिंह को ओएसडी नियुक्त किया गया है। डॉ सत्यप्रकाश पेशे से चिकित्सक है एवं राजकीय सेवा में सेवारत चिकित्सा अधिकारी है। वहीं भजराम पंवार राष्ट्रीय स्वंम सेवक संघ की पृष्ठभूमि से आते है।
दूसरी विधानसभा में तत्कालीन विधानसभा स्पीकर हरबंस कपूर के ओएसडी रहे भजराम पंवार तीरथ रावत के मुख्यमंत्री काल मे भी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं। पत्रकारिता एवं जनसंपर्क के अलावा इतिहास से विषय से पोस्टग्रेजुएट भजराम मूल रूप से टिहरी के रहने वाले हैं। बागेश्वर जिले के जिला प्रचारक रहे भजराम कार्यकर्ताओं में काफी लोकप्रिय है। पूर्व सीएम तीरथ रावत के जनसंपर्क रहते हुए सहज व्यवहारिकता के कारण जनता से उन्हें काफी सराहना मिली।
सहज ,स्वच्छ, व्यवहारिक एवं ईमानदार छवि के भजराम पंवार की नियुक्ति में संघ एवं पार्टी में उनकी मजबूत पकड़ को प्रमुख कारण माना जा रहा है। नियुक्ति के क्रम में घटित अपत्यशित घटनाक्रम दो दिन पूर्व तीन जनसम्पर्क अधिकारियों को एक दिन बाद ही नियुक्ति से हटा दिया गया था। जिनमे से दो को नई टीम में भी जगह दी गयी है।