- कोविड-19 से बचाव कार्यों में धन की कोई कमी नही।
- जिलों में क्वारेंटाईन सेंटरों की मानिटरिंग करेंगे एडीएम स्तर के अधिकारी।
- पर्वतीय जिलों में कोविड-19 टेस्टिंग को बढाया जाएगा।
- आउटसोर्सिग से लिया जाएगा विशेषज्ञ कार्मिकों को।
प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव का जिम्मा सम्भालते ही अमित नेगी कोरोना से उत्पन्न चुनोतियों से निपटने की दिशा में काफी सक्रियता दिखा रहे है। मुख्यमंत्री के साथ श्रीनगर एवं उधमसिंह नगर का दौरा कर लौटे अमित नेगी ने बुधवार को शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। अमित नेगी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव कार्यों में धन की कोई कमी नहीं है। एसडीआरएफ, मुख्यमंत्री राहत कोष के साथ ही जिला योजना से भी जिलों को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी गई है।क्वारेंटाईन सेंटर में सारी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।क्वारेंटाईन किये जाने वाले लोगों को जरूरी चीजों की कोई कमी न नही होनी चहिये। स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाए। अमित नेगी ने जिलों में क्वारेंटाईन सेंटरों की मानिटरिंग के लिए एडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल बनायेे जाने के आदेश भी दिये।
सचिव, नेगी ने अधिकारियों को कहा कि कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) बहुत महत्वपूर्ण हैं। कोशिश की जाए कि यहां अधिक स्थान उपलब्ध हो। रेड जोन से आने वालों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया जाना है। पर्वतीय जिलों में यथासंभव टेस्टिंग को बढाया जाए। इसके लिए बूथ फेसिलिटी भी विकसित की जा सकती है। प्राईवेट अस्पतालों का सहयोग लिया जाए। जितने कार्मिकों की आवश्यकता है, उन्हें आउटसोर्सिग से लिया जाये व विशेषज्ञ कार्मिकों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी जाये। शासन स्तर पर सीसीसी, एमआईएस, लाजिस्टिक आदि के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। जिलों में फील्ड लेवल पर जो भी कठिनाइयां आती हैं, शासन को उससे अवगत कराएं। नियमित रूप से इनपुट देते रहें। विभिन्न बिंदुओं पर डाटा संग्रहण कर विश्लेषण भी करें। जिससे आगे की आवश्यकताओं के बारे में पता चल सके। स्वास्थ्य सचिव ने हेल्थ स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के आदेश दिये। उनके लिए व्यवस्थाएं फुल प्रूफ हों। सभी व्यवस्थाओं का निरंतर आंकलन किया जाये। एमआईएस पोर्टल पर सारी जानकारियां देना सुनिश्चित किया जाए। अमित नेगी ने वीडियो कांफ्रेंसिग से जिलाधिकारियों ने फीडबैक भी लिया। बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, सौजन्या, शैलेश बगोली, डाॅ पंकज कुमार पाण्डे, आईजी संजय गुंज्याल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।