सूबे के मुखिया के विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत का आज एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया वह कोरोना से पीड़ित थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह काफी समय तक उपचार हेेतु दून मेडिकल कालेज हॉस्पिटल मे भर्ती रहे। जहाँ से उपचार के उपरांत कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था बाद में पुनः तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती किया गया जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। बेहद सहज स्वभाव के धनी गोपाल रावत के निधन से पक्ष एवं विपक्ष दोनो तरफ के नेताओं ने उनके प्रति अपनी संवेदनाये प्रकट की हैं। अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गोपाल रावत जी का निधन, मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”