Headlines

    अपनी मूल विधानसभा चौबट्टाखाल सीट से उपचुनाव लड़ेंगे सीएम तीरथ रावत!

    कुलदीप एस राणा
    उत्तराखंड में मौसम और राजनीति कब बदल जाये कहना मुश्किल होता है। इन दिनों सूबे में पड़ रही भीषणतम गर्मी की मार से पसीना पोछते लोग आकाश को ताकते रहते है कि शायद बादल आज बरस जाये। ऐसा ही कुछ खेल विगत तीन दिन से उत्तराखंड की राजनीति में हो रहा है। सीएम तीरथ रावत दिल्ली में हैं। अटकलों एवं खबरों ने सूबे की राजनीति का तापमान बढ़ा रखा है। पूरा राज्य मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तीरथ रावत के भविष्य को लेकर दिल्ली को ताक रहा हैं। कभी किसी मंत्री के तो कभी किसी सांसद के दिल्ली बुलाये जाने की अफवाहें हर तरफ तैर रही है।
    उपचुनाव न कराये जाने का भ्रम फैलाने में तीरथ विरोधी काफी हद तक कामयाब भी नजर आ रहे हैं।
    इसी बीच सूत्रों हवाले से जानकारी निकल कर आ रही है कि सीएम तीरथ रावत के उत्तराखंड विधानसभा पहुचने का फार्मूला खोज लिया गया है। सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जो कि तीरथ रावत की मूल विधानसभा चौबट्टाखाल से विधायक है मुख्यमंत्री के लिए सीट खाली करने जा रहे हैं। इसके बदले में उन्हें पौड़ी लोकसभा सीट से संसद में पहुचाया जायेगा। क्योंकि कल ही तीरथ रावत ने चुनाव आयोग में उपचुनाव हेतु अपना प्रत्यावेदन जमा करवाया है। ऐसे में उक्त फॉर्मूला के फिट बैठने की पूरी संभावना है।चौबट्टाखाल तीरथ रावत के लिए सबसे सुरक्षित सीट के रूप में देखी जा रही है। अब सब कुछ  चुनाव आयोग के निर्णय पर निर्भर करेगा कि वह मुख्यमंत्री के चुनाव को लेकर कर निर्णय लेता है।
    Scroll to Top