शासन ने तीन आईपीएस अधिकारी के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
पीपीएस से आईपीएस में प्रोन्नति को लेकर दिल्ली में चल रही डीपीसी
भारतीय पुलिस सेवा के तेजतर्रार, बेबाक एवं संवेदनशील अधिकारियों में शुमार अभिनव कुमार अब आईजी गढ़वाल रेंज का दायित्व संभालेंगे। अभी तक वह पुलिस मुख्यालय में आईजी पुलिस आधुनिकीकरण मुख्यालय का कार्य देख रहे थे। मंगलवार में शासन ने रेंज स्तर पर आईपीएस अधिकारियों कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है मंगलवार को हुए तबादलों में अभी तक गढ़वाल रेंज का दायित्व संभाल रहे आईजी अजय रौतेला को इसी पद पर कुमायूं रेंज भेज दिया गया है। कुमायूं रेंज के डीआईजी जगत राम जोशी आज 30 जून को अपनी अधिवर्षता आयु पूरी करके सेवानिवृत्त हो रहे हैं। केंद्र में सीबीआई में प्रतिनियुक्ति कर लौटे वरिष्ठ आईपीएस वी मुरूगेशन की राज्य में वापसी के बाद उन्हें आईजी पुलिस आधुनिकीकरण मुख्यालय बनाया गया है।
इसके साथ ही राज्य के तीन पीपीएस अधिकारियों के आईपीएस में कैडर परिवर्तन को लेकर आज दिल्ली में डीपीसी चल रही हैं उत्तराखंड के डीजीपी व गृह सचिव डीपीसी हेतु दिल्ली में मौजूद है। डीपीसी में एएसपी स्वेता चौबे, अमित श्रीवास्तव1 व अमित श्रीवास्तव 2 के नाम शामिल है जो आईपीएस बन जाएंगे।