उत्तराखंड आबकारी महकमे आज बड़ा फेरबदल अंजाम दिया गया है। लंबे समय से एक ही जगह पर जमे पड़े अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर प्रमुख सचिव आनंदवर्धन ने कई अधिकारियों को निदेशालय में बैठा दिया है। बुधवार,27 मई को जारी तबादला सूची में 10 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवतर्न किया गया है। इसी क्रम में ओंमकार सिंह को जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार के पद से हटाकर सहायक आबकारी आयुक्त मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी जगह टिहरी में रहे पवन कुमार को हरिद्वार जिला आबकारी की कमान सौंपी गई है। उत्तरकाशी में नियुक्त रहे हरीश कुमार अब टिहरी के नए जिला आबकारी अधिकारी होंगे। गढ़वाल मंडल में सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय परिवर्तन प्रवर्तन का जिम्मा संभाल रही मीनाक्षी टम्टा को अल्मोड़ा का नया जिला आबकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन का जिम्मा सम्भाल रही रेखा जुयाल भट्ट को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नैनीताल के जिला आबकारी अधिकारी रहे राजीव चौहान को रेखा जुयाल के स्थान पर देहरादून में सहायक आबकारी आयुक्त जनपद प्रवर्तन नियुक्त किया गया हैं। दुर्गेश कुमार को अल्मोड़ा से हटाकर सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल नियुक्त किया गया है बागेश्वर जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे अशोक कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंह नगर नियुक्त किया गया है अभी तक प्रतीक्षारत रही प्रतिमा गुप्ता को जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है वअब तक प्रतीक्षारत रहे गोविंद सिंह मेहता बागेश्वर के नए जिला आबकारी अधिकारी होंगे।