कृषि सुधार बिल को लेकर कांग्रेस पर आक्रमक हुए केंद्रीय मंत्री निशंक

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार 3 अक्टूबर को उत्तराखंड सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में कृषि सुधार बिल पर पत्रकार वार्ता के लिए पहुचे। बिल का विरोध कर रही कांग्रेस पर हमलावर होते हुए निशंक बोले कल तक राहुल गांधी कांग्रेस शासित 12 राज्यों में फल एवं सब्जियों को एपीएमसी  एक्ट से बाहर करने की बात करते थे आज उसके विरोध में है। कल तक कांग्रेस किसान सुधार बिल की बात करती थी जब मोदी सरकार ने सुधार किया तो अब विरोध कर रही है। कृषि सुधार बिल के अंतर्गत मंडियों कही खत्म नही किया जा रहा है। अपितु अब किसान कहीं भी अपना उत्पाद बेचने के लिए स्वतंत्र है। किसानो के कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस हमेशा घोटाला करती रही है मोदी सरकार ने तो किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 92 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानो के खाते में पहुचाने का कार्य किया है।

    पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

    कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य विधेयक, कृषक कीमत आस्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक व आवश्यक वस्तु विधेयक के पास होने से किसानों को अपनी उपज बेचने के नए अवसर मिलेंगे। उनका फायदा बढ़ेगा। एमएसपी व सरकारी खरीद की व्यवस्था पहले की तरह बनी रहेगी  किसान को लाइसेंसिंग से आजादी मिलेगी। वह अपनी उपज को अच्छी लागत पर बेचने के लिए स्वतंत्र होने जा रहा है।अब जरूरी नही की किसान अपने राज्य में ही उत्पाद बेचे वह अन्य राज्य में भी उत्पाद बेच सकता है।

    किसान को किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है तो उसके लिए एक बोर्ड का गठन किया जायेगा। जहां 30 दिन में शिकायत का समाधान होगा।कृषि सुधार विधेयक में कृषि को लेकर शोध कार्य का भी प्रावधान किया गया है जिससे कृषि को लेकर कृषक को उच्च गुणवत्ता के साथ साथ बेहतर परिणाम देने वाले बीज व तकनीक मिल सकेगी।
    राहुल गांधी बताये  पिछले 52 सालों में कांग्रेस ने कितना धन किसानों को दिया है कितना कर्ज माफ किया है ?
    आत्मनिर्भर पैकेज के अंतर्गत किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने एक लाख करोड़ की घोषणा की है।
    कांगेस के समय के कृषि बजट को 12 हजार करोड़ से बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये करने का कार्य नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है।
    स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को मोदी सरकार ने लागू किया है जिससे उत्पादन लागत पर एमएसपी को बढ़ाकर डेढ़ गुना किया है। जबकि कांग्रेस ने इसे लटका कर रखा है।किसानों के लिए आज पेंशन का प्रावधान मोदी सरकार ने किया है।
    हालांकि जाते -जाते निशंक एक लाइन उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किये गए कृषि सुधरों की भी प्रशंशा कर गए।
     किंतु जब सवाल जवाब की बारी आई तो निशंक सवालों के जवाब दिए बिना ही पिछले दरवाजे से खसक लिये।
    Scroll to Top