Headlines

    रात्रि में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट से गूंजा देहरादून का आसमान

    बुधवार, 2 सितंबर रात के पौने ग्यारह बज रहे हैं। देहरादून के आसमान पर हेलिकॉप्टर की गड़गड़ाहट गूंज रही हैं अभी तक दो हेलीकॉप्टर आसमान में मंडराते हुए देखे गए हैं। यह व्यवसायिक या प्राइवेट हेलीकॉप्टर तो प्रतीत नही हो रहे है

    । तो क्या यह सेना के हेलीकॉप्टर है? सैन्य बहुल क्षेत्र होने के कारण देहरादून के आसमान पर सेना के हेलीकॉप्टर्स को नाईट फ़्लाइंग की प्रैक्टिस करते अनेकों बार देखा गया है। किंतु वर्तमान में चीन की सीमा पर जिस प्रकार का गंभीर तनाव का माहौल है ऐसे में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट जनता के जहन में अनेक सवाल खड़े कर रही है। सैन्य क्षेत्र से लगातार हेलीकॉप्टर नाईट फ्लाइंग में एक्टिव नजर आ रहे हैं।एक तरफ चीनी की सीमा पर बढ़ता लगातार तनाव दूसरी तरफ देहरादून के सैन्य क्षेत्र से रात में सेना हेलीकॉप्टर की उड़ान, क्या किसी गंभीर संकेत की तरफ इशारा तो नही कर रहे है? उत्तराखंड सामरिक दृष्टि से बेहद सवेदनशील राज्य है। यहाँ सीमांत जिला चमोली से लेकर पिथौरागढ़ तक की सीमा दो देशों चीन व नेपाल से लगी हुई है। वर्तमान समय मे अंतराष्ट्रीय चीन सीमा पर लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईटीबीपी व एसएसबी की अतिरिक्त टुकड़ियां भी उत्तराखंड के इन सीमा क्षेत्रों में भेजी गई हैं। चीनी सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना भी लगातार अपनी स्थिति और पुख्ता करने में जुटी है। गलवान व पैंगोंग झील घाटी क्षेत्र के बाद अब कहीं चीन की लाल सेना का रुख उत्तराखंड से लगी हुई अंतराष्ट्रीय सीमा पर माहौल खराब करने का तो नही हैं? सेना के हेलीकॉप्टर के नाईट फ्लाइंग से ऐसे अनेक सवाल जनता के जहन में उठने लगें है।

    (हेलीकॉप्टर फ़ोटो प्रतीकात्मक)

    Scroll to Top