मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने एक बार फिर बजट के दौरान नई घोषणा से राज्यवासियों को चौँका दिया है
चुनावी वर्ष में बड़ी घोषणा करते हुए उत्तराखंड राज्य में गैरसैंण को नई कमिश्नरी बनाया है। अब उत्तराखंड में तीन कमिश्नरी हो जायेगी।
नई बनायी गयी गैरसैंण कमिश्नरी में गढ़वाल एव कुमायूं से दो-दो जिले शामिल किए है नई कमिश्नरी में चमोली,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व अल्मोड़ा जिले शामिल है।
नई कमिश्नरी के आयुक्त गैरसैंण में बैठेंगे।
-वही दूसरी घोषणा में एक माह के भीतर राजधानी क्षेत्र भराड़ीसैंण के विकास हेतु टाउन प्लानर की नियुक्ति की जायेगी।
– नई बनायी गयी नगर पंचायतों को 1-1करोड़ का तोहफा।