Headlines

    7 को मुलाकात 8 जून को 700 करोड़ की मसूरी 2 लेन टनल पास ,जनता बोली वाह सीएम तीरथ रावत

    कुलदीप एस राणा

    मुख्यमंत्री तीरथ रावत केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौर से लौट कर देहरादून पहुँचे ही थे कि उनके पीछे पीछे  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मसूरी में 2 लेन टनल के निर्माण के लिए 700 करोड़ की योजना को स्वीकृति भी प्रदान कर दी।
    मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था की सुगमता व आवगमन में आम नागरिको को सुविधा के लिए माल रोड से लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के मध्य 2.74 किलोमीटर लंबी टनल निर्माण योजना हेतु दो दिन पहले ही तीरथ रावत ने नितिन गडकरी से मुलाकात की थी औऱ उक्त योजना को स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया था।
    उक्त योजना के पास होने से तीरथ रावत विरोधियों के मुँह पर फिलहाल ताले लग गए है जो कह रहे थे कि तीरथ में केंद्र से योजनाओं को स्वीकृत करने की क्षमता नही है। यह योजना पर्यटन की दृष्टि से भी मसूरी क्षेत्र के लिए बेहद कारगर साबित होगी साथ जौनसार क्षेत्र के विकास में लाभकारी सिद्ध हो सकेगी। उक्त स्वीकृति से स्थानीय जनता में तीरथ रावत को लेकर उत्साह का माहौल है। मसूरी, उत्तरकाशी व टिहरी जिले से भी सड़क मार्ग से जुड़ा है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है।
    Scroll to Top