Headlines

    48 और कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर घर लौटे

    शुक्रवॉर तक कुल 344 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

    05जून, कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड के लिए काफी सकुन देने वाला रहा है,कोरोना पॉजिटिव के उपचार में लगी मेडिकल टीम का लगातार बेहतर प्रदर्शन सामने आ रहा है।मेडिकल टीम से जुड़े डॉक्टर्स,नर्सेज,पैरामेडीकल कर्मियों की मेहनत का ही नतीजा है कि शुक्रवार को 48 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट गए। इसी के साथ राज्य में हॉस्पिटल्स से स्वस्थ होकर रिलीव होने वालों का आंकडा 344 के अंक तक पहुँच गया है। निराशा से भरे इस दौर मे समाज को अभी तक उत्तराखंड की मेडिकल टीम ने निराशा नही किया है। वह लगातार अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। जहां दुनिया के अनेक विकसित देशों से कोरोना से डराने वाले आंकड़े उभर कर सामने आ रहे हैं  वही डॉक्टर्स उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस को मात देने में जुटे हुए है। शुक्रवार तक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की कुल संख्या 890 तक पहुँच गयी है। आज प्रदेश में एक औऱ पेशेंट की मौत सामने आई है हालांकि मौत के कारणों में कोरोना से होना नहीं पाया पाया है। प्रदेश में जिस प्रकार बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लगातार ठीक होकर घर जा रहे है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में हॉस्पिटल से रिलीव होकर घर जाने वालों का आंकड़ा और बढ़ कर सामने आ सकता है।

    Scroll to Top