आयुर्वेद शिक्षा :भवन को तरसता भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड
कुलदीप सिंह राणा, देहरादून उत्तराखंड राज्य बने 24 वर्ष से अधिक का समय हो चुका हैं लेकिन आज भी राज्य सरकार के अंतर्गत अनेक राजकीय विभाग किराये के भवन से संचालित हो रहे हैं। कामोंबेश यहीं हाल रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा परिषद का भी है जिसके उपर राज्य के आयुर्वेदिक डॉक्टर्स के अलावा आयुष नर्सिंग,पैरामेडिकल, योग एवं…