भजराम पंवार प्रमुख पीआरओ व डॉ सत्यप्रकाश ओएसडी मुख्यमंत्री नियुक्त
राजेश सेठी एवं गौरव सिंह भी बने पीआरओ मुख्यमंत्री तमाम उठापठक के बाद आखिरकार नवनियुक्त सीएम पुष्कर धामी की जनसंपर्क टीम तैयार हो ही गयी। गुरुवार 14 जुलाई को सचिवालय प्रशासन द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में भजराम पंवार को वरिष्ठता क्रम में मुख्यमंत्री का प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी व डॉ सत्यप्रकाश सिंह को ओएसडी नियुक्त किया…