गौरा देवी,तीलू रौतेली,टिंचरी माई आदि ऐसे अनेक नाम है जो अपने कार्यो से उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज है यह वह नाम हैं जिन्होंने अपने कार्यों से समाज को एक नई दिशा दी है यह नाम न सिर्फ उत्तराखंड के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए लिए प्रेरणा स्रोत है। बुधवार 8 अप्रैल को इन्ही नामों की फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ गया है यह नाम है चमोली जिले के गौचर निवासी देवकी भंडारी का। जिन्होंने आज सुबह प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना महामारी हेतु तैयारी किये गए प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में अपने जीवन की बचत पूंजी के10 लाख रुपये दान कर कोरोना से मनावजाती की रक्षा के लिए महान मिशाल प्रस्तुत की है।मंगलवार रात देवकी भंडारी जब सोई तो उनके मन में एक निर्णय था उसी निर्णय के साथ जब वह सुबह जागी तो जागते ही तैयार होकर क्षेत्रीय पार्षद अनिल नेगी के साथ सीधे बैंक पहुंच गई ।जहां उन्होंने अपनी जमा पूंजी 10 लाख रुपये की एफडी को तोड़कर तत्काल ही सारे धन का चेक प्रधानमंत्री केयर्स फंड के नाम ट्रांसफर कर दिया। उनके इस कार्य से बैंक में उपस्थित सभी कर्मी आश्चर्यचकित रह गए ,यह खबर तेजी के साथ पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके पश्चात गौचर क्षेत्र की जनता ने साल ओढ़ाकर व फूलमाला पहनकर देवकी भंडारी का सम्मान किया। 68 वर्षीय देवकी भंडारी वर्षों से गौचर में निवास कर रही हैं आपके पति स्वर्गीय हुकुम सिंह भंडारी गोचर में रेशम विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे मूल रूप से पौड़ी , खिरसु की रहने वाली देवकी भंडारी गौचर में अपने दत्तक सन्तानो के साथ रहती हैं। देवकी भंडारी के पिता स्वर्गीय अवतार सिंह नेगी आजाद हिंद सेना के सिपाही हुआ करते थे।देवकी भंडारी के द्वारा गोद लिए बच्चे विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उच्चशिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। देवकी भंडारी के उक्त दान से चमोली जिले का नाम फिर सुर्खियों में छा गया है।
मिसाल: 10 लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर फण्ड में देवकी भंडारी ने दिया दान
