सर्दियों के मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम एक नई योजना तैयार करने में जुटा है। जिसे “एक्सप्लोर मसूरी” नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत प्रकृति का करीब से दीदार करने की चाहत रखने वालों के लिये निगम ने टूर पैकेज प्लान तैयार किया है।उक्त टूर पैकेज में पर्यटकों को देहरादून व मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थलों के दीदार हेतु वाहन सुविधाओं के साथ ही वहां ठहरने हेतु निगम के होटल व गेस्ट हाउस की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जायेगाटेल्स एन्ड टूर नाम के उक्त टूर पैकेज की बुकिंग दिसंबर माह से पर्यटकों के लिए ओपन कर दी जाएगी , उक्त योजना से निगम ऑफ सीजन में पर्यटकों को उत्तराखंड में आकर्षित करने की तैयारी कर रहा है पैकेज में मसूरी के आसपास के लगभग 25 पर्यटक स्थलों को चुन कर वेबसाइट में अपलोड किया गया है। उक्त पैकेज को चार भागों में तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत वर्किंग ट्रेल्स, डे ट्रेल्स,ओवरनाइट टूर व होम स्टे शामिल है। प्रत्येक के लिए निगम ने अलग-अलग पैकेज तैयार कर रहा है। टूर एन्ड ट्रेल्स पैकेज में साइक्लिंग का भी विकल्प पर्यटकों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह सुविधा मसूरी के अलावा सुरक्षित ट्रेकिंग रुट पर गाइड के साथ उपलब्ध होगी।उक्त योजना में पैकेज के अनुरूप निम्न स्थलों का चयन किया गया है।वर्किंग ट्रेल्स
मसूरी माल मिडनाइट वॉक, लंढोर इनफिटी वॉक,कैमल्स बैक वॉक,लंढोर फ़ूड वॉक,कोल्ड इंड एंड वॉक, झड़ीपानी किपलिंग वॉक,ग्लोगी पावर हाउस वॉक, जबरखेत नेचर रिजर्व वॉक, हैप्पी वैली वॉक।डे ट्रेल्स वॉक
लाखामंडल टूर ,सुरकंडा सनराइज ट्रेल्स, बेनोग हिल्स ट्रेल्स, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एंड लंबीधार ट्रेल्स, देहरा मॉन्यूमेंट्स ट्रेल्स, सेंजी विलेज ट्रेल्स ,बिसोई विलेज टेल्स ,बंगलो की खाड़ी ट्रेल्स। ओवरनाइट टूर्स कोटी -बनाल ,हनोल महासू ,देवलसारी ,चकराता टाइगर फॉल्स, नागटिब्बा नेचर ट्रैक बाय गोट विलेज ,सुरकंडा -कद्दूखाल ट्रैक।दिसंबर माह से उक्त पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगा।