पहाड़ के 9 जिलों में पूर्व की भांति खुलेंगे अस्पताल

    •  ऑनलाइन रैबार 3 : वर्तमान हालत पर प्रदेश की अर्थव्यवस्था हेतु प्रवासी उधमियों से करेंगे वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद
          शनिवार का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद अहम रहा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रदेश में कोरोना से उपजे हालात के दृष्टिगत पहाड़ी जनपदों में स्वास्थ्य संबंधी एवम प्रदेश में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए है जिनमे  ग्रीन ज़ोन के अंतर्गत आने वाले 09 पहाड़ी जनपदों के अस्पतालों में अब पूर्व की भांति ही उपचार सुविधा बहाल कर दी गयी है इन क्षेत्रों के अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे,26 अप्रैल से जनता को इन अस्पतालों में उपचार सुविधा मिलने लगेगी।
    साथ ही प्रदेश के चुनिंदा अस्पतालों में ही कोविड-19 का इलाज किया जा सकेगा जिससे अन्य मरीजो को संक्रमण से बचाया जा सकेगा। कोविड-19 अस्पताल के रूप में मुख्य रूप से मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हॉस्पिटल देहरादून, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर और सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी चिंहित है जहाँ पहले से ही कोरोना पॉजिटिव का इलाज किया जा रहा है।
    प्रदेश की अर्थव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है यह समिति प्रदेश में  कोविड-19 के कारण अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान का आंकलन कर सरकार द्वारा उसकी कैसे भरपाई कर सकती हैं, स्थानीय रोजगार कैसे पैदा किया जाए जिससे नौजवानों को काम मिले व गरीबों वर्ग की आर्थिकी को कैसे मजबूत किया जाय इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। मंत्रिमंडलीय उप समिति में राज्यमंत्री डॉ धन सिंह रावत व  रेखा आर्या सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
    सरकार इस बार राज्य में ऑनलाइन रैबार 3 का आयोजन  करने जा रही है जिसमे मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा अर्थव्यवस्था के सुधार हेतु   औद्योगिक, पर्यटन, कृषि, हॉर्टिकल्चर, डेयरी व एमएसएमई क्षेत्रों के प्रवासी उधमियों से सीधा संवाद करेंगे।
    Scroll to Top