Headlines

    गृह विभाग उत्तराखंड शासन ने किया 8 आईपीएस का स्थानांतरण

    कुलदीप सिंह राणा, देहरादून

    -प्रदेश की दोनों रेंज व दोनो बड़े जिलों की कमान प्रमोटी आईपीएस के हाथो में.
    गृह विभाग उत्तराखंड शासन ने 13 सितम्बर देर शाम 8 आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है।


    कुमायूं रेंज से नीलेश भरणे को स्थानानत्रित कर आईजी पीएंडएम के पद पर पुलिस मुख्यालय देहरादून लाया गया हैं। मुख्यालय में यह दायित्व अभी तक आईजी विमला गुंजीयाल संभाल रहीं थी,उनके पास आईजी कारागार का दायित्व यथावत रखा गया हैं। डीआईजी योगेंद्र रावत को कुमायूं रेंज का दायित्व दिया गया हैं।

    इनके अलावा चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व चमोली के पुलिस कप्तान भी बदले दिये गये हैं। देहरादून के डीआईजी /एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर को इंटेलिजेन्स में स्थानांतरित किया गया हैं। उनके स्थान पर एसएसपी हरिद्वार रहे अजय सिंह अब देहरादून के नये कप्तान होंगे। हरिद्वार जिले कि कप्तानी अब परमेद्र डोभाल संभालेंगे जो अभी तक चमोली पुलिस के अधीक्षक नियुक्त रहे हैं। वही हरिद्वार में एसपी ट्रैफिक व यातायात रहीं रेखा यादव को चमोली जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। नैनीताल के कप्तान रहे पंकज भट्ट अब रुद्रपुर में 46 वीं वाहिनी पीएसी की कमान संभालेंगे, उनके स्थान पर प्रहलाद नारायण मीणा जो अभी तक एसपी विजलेंस हल्द्वानी सेक्टर थे नैनीताल के नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किये गये हैं।

    Scroll to Top