मंगलवार 7 अप्रैल का दिन उत्तराखंड के लिए थोड़ी राहत लेकर आया। देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में टेस्ट के लिए भेजे गए सभी 126 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। 01अप्रैल तक उत्तराखंड में जहां कोविड19 पॉजिटिव की संख्या मात्र 07 थी विगत 5 दिनों में बढ़ कर 31 हो गयी थी। मंगलवार सुबह टेस्ट के लिए भेजे गए सभी 126 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राज्य सरकार ने भी राहत की सांस ली है। दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज से लौटे जमातियों के आने से प्रदेश में यकायक कोविड19 पॉजिटिव की संख्या में बढोतरी देखने को मिल रही है।उत्तराखंड में अभी तक कुल 45415 लोगों को होम व इंस्टिट्यूट कोरेंटाईन किया गया है। 176 लोगों को कोरोना हेतु तैयार किये प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। प्रदेश में सर्वाधिक कोविड 19 पॉजिटिव देहरादून में मिले है प्रदेशवासियों में लिए एक सुखद खबर यह भी है राज्य में कोरोना से अभी तक किसी की मृत्यु नही हुई है। वहीं 04 कोविड19 पॉजिटिव ठीक होकर अपने घरों को लौट भी चुके है।