Headlines

    कोरोना अपडेट:- कोरेन्टाइन सेंटर हेतु देहरादून के 3 होटल का सरकार ने किया अधिग्रहण।

    प्रदेश में कोविड 19 के बढते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार अब होटल्स को कोरेन्टाइन सेंटर बनाने की तैयारी में है। ताकि कोविड19 संक्रमित मरीजों को उचित चिकित्सकीय  संरक्षण में रखा जा सके। वर्तमान समय में प्रदेश में 176 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा हुआ है। व 45415 लोगों को घरों में एवँ विभिन्न स्थानों पर कोरेन्टीन किया हुआ है।सूबे में कोरोना के बढ़ते मामलों की चुनौतियों से निपटने के लिए बदली हुयी परिस्थितियों को देखते हुए सरकार द्वारा होटल्स के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है मंगलवार 7 अप्रैल को देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव द्वारा उत्तराखंड संक्रामक रोग कोविड19 नियमावली 2020 व संक्रामक रोग अधिनियम1897 में दिये गए अधिकारों के प्रयोग करते हुए शहर के तीन बड़े होटल्स को अधिग्रहित कर लिया गया है। इस क्रम में निरंजनपुर स्थित होटल वायसराय इन में 29 कक्ष व बैड 58, जीएमएस रोड स्थित होटल स्काई स्कायपैरिस में 37 कक्ष व 76 बैड एवं पटेलनगर स्थित होटल दून कैसल में  20 कक्ष व बैड 40 शामिल हैं। डीएम आशीष श्रीवास्तव न जानकारी देते हुई बताया कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चिन्हित संक्रमित  व्यक्तियों को चिकित्सकीय निरीक्षण में रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

    Scroll to Top